
अमरोहा में महिला ट्रेन के आगे कूदी
अमरोहा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। शराबी पति की हरकतों से तंग आकर एक महिला मालगाड़ी के आगे कूद गई। आरपीएफ़ कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए उसे कटने से बचा लिया।
मामला रविवार की शाम करीब पांच बजे का है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी रेनू का पति रोजाना शराब के नशे में घर पहुंच कर उत्पात मचाता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। पति की इन हरकतों से तंग आकर रेनू आत्महत्या करने का मन बनाकर घर से निकल पड़ी।
वह गजरौला में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर आ गई। यहां पर कुछ देर बैठी रही। इसी बीच एक मालगाड़ी आते हुए नजर आई। महिला ने प्लेटफार्म से ट्रैक पर छलांग लगा दी।
प्लेटफ़ार्म पर मौजूद आरपीएफ की महिला कांस्टेबल रूबी व कांस्टेबल रमेश कुमार की नजर उस पर पहुंची। देर किए बिना दोनों ट्रैक की तरफ दौड़े और महिला को धक्का देकर वहां से हटा दिया।
महिला ने रोते हुए अपनी पीड़ा बयां की। आरपीएफ ने महिला के स्वजन को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ के उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि महिला को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया है। वह ट्रैक पर कूद चुकी थी। आरपीएफ कर्मियों ने पहुंचकर जान बचाई है।