
राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज फाफामऊ। फाइल फोटो।
प्रयागराज, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]।। राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज फाफामऊ में नीट यूजी के तहत प्रवेश हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. हेमलता के अनुसार मेडिकल कॉलेज में पहली बार शोध कार्य की अनुमति मांगी गई है, जिसकी एक सप्ताह में मंजूरी मिल जाएगी। शोध के लिए दो विषय चयनित किए गए हैं इसमें पहला थायराइड,दूसरा आर्थराइटिस है।
थायराइड और गठिया के अधिक मरीज प्राचार्य ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी संचालित होती है। इसमें ज्यादातर थायराइड और गठिया के मरीज होते हैं, इसमें अधिकतर प्रयागराज के होते हैं। दोनों बीमारियों का इलाज कई महीनों तक चलता है। इसलिए पीजी के बाद शोधार्थी इन दोनों विषयों पर शोध करेंगे।
नए सत्र में कॉलेज में बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमस) की 125 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें 11 सीटें आल इंडिया कोटे की हैं। यूजी के बाद पीजी की 13 सीटों पर प्रवेश शुरू होगा।