
Bihar Police File Photo
पटना [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा आज से शुरू हो रही है. 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है।परीक्षा का आयोजन सभी 38 जिले के बनाए गए 545 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है।
हर दिन की परीक्षा में लगभग 2.5 से 3 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 1787720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12 बजे से 2 बजे के बीच किया जा रहा है।
परीक्षा के आयोजन को लेकर चयन पर्षद की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पूर्व अर्थात 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना अनिवार्य है। पेपर लीक पर नकेल कसने के लिए स्थानीय पुलिस की ओर से कोंचिंग सेंटर, हॉस्टल,कड़ी निगरानी रखी है। पाठकों को बता दें की बायोमेट्रिक मशीन से अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी और इसकी वीडियोग्राफी भी होगी।