
रायबरेली में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, चौकी प्रभारियों से लेकर थानाध्यक्षों तक तबादले
रायबरेली[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] । रायबरेली पुलिस अधीक्षक (SP) ने जिले में कानून व्यवस्था को और सशक्त करने के उद्देश्य से चार चौकी प्रभारियों सहित एक दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल से प्रशासनिक कार्यों में तेजी और जवाबदेही की उम्मीद की जा रही है।
चंदापुर थाने को मिला पहला थानाध्यक्ष
रायबरेली जिले में नवगठित चंदापुर थाना को उसका पहला थानाध्यक्ष मिल गया है। उपनिरीक्षक प्रशांत द्विवेदी को चंदापुर का पहला थाना प्रभारी बनाया गया है। यह फैसला क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग और निगरानी के उद्देश्य से लिया गया है।
चौकी प्रभारियों में हुआ बदलाव
चार प्रमुख चौकी प्रभारियों** का स्थानांतरण किया गया है, जिनमें से प्रत्येक को नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह कदम स्थानीय स्तर पर अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
अटौरा से लालगंज पहुंचे नितिन मलिक
चौकी अटौरा के प्रभारी रहे नितिन मलिक को कस्बा लालगंज की कमान दी गई है। यह बदलाव लालगंज जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।