
कानपुर रेल ट्रैक पर अग्निसुरक्षा सिलिंडर देख रोकी पुष्पक एक्सप्रेस
कानपुर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। भीमसेन से गोविंदपुरी स्टेशन के बीच होल्डिंग लाइन पर रविवार सुबह करीब 4:15 बजे रेल ट्रैक पर अग्निसुरक्षा सिलिंडर पड़ा देख छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस (12534) को चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया।
रफ्तार धीमी होने से कोई हादसा नहीं हुआ। चालक ने इंजन से उतरकर देखा तो वह सिलिंडर गोरखपुर रेलवे का मिला। उस पर जीकेपी अंकित था। कंट्रोल रूम में सूचना के बाद चालक उसे लेकर कानपुर सेंट्रल आ गया।
मौके पर आरपीएफ व जीआरपी जांच के लिए पहुंची। जांच में पता चला कि यह सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा जारी किया गया था। ये किस ट्रेन के लिए जारी किया गया था, इसकी जानकारी की जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा हैकि यह किसी ट्रेन का गेट खुला रह जाने की वजह से ट्रैक पर गिरा है। कुछ देर पहले ही कुशीनगर एक्सप्रेस इस ट्रैक से गुजरी थी।
उधर, झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर रैवारा गांव के पास शनिवार को मवेशी चरा रहे किशोर ने पत्थर रख दिया। झांसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर रखे पत्थर को देखकर ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ भी पहुंच गई। पत्थर हटाने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। पुलिस आरोपित किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।