
सीईओ डा लोकेश एम महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की
नोएडा [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। एक देश का निर्माण आत्मानुशासन से ही संभव है और यही स्वतंत्रता का अभिप्राय भी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में नोएडा, ग्रेटर और यमुना प्राधिकरण में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा लोकेश एम सहित सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर 02 अक्तूबर को आयोजित इस कार्यक्र्रम का शुभारंभ राष्ट्रध्वज के समक्ष राष्ट्रगान से हुआ, जिसमें एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव व एसीईओ प्रेरणा सिंह सहित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन ओएसडी अर्चना द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, जीएम नियोजन लीनू सहगल व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह सहित सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ.अरुणवीर सिंह ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तैने कहिये” की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि हम इस भजन के संदेश को अपने कार्यों और व्यवहार में उतारें, तो यह इन महापुरुषों के सिद्धांतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में कपिल सिंह (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी), शैलेंद्र भाटिया और शैलेंद्र कुमार सिंह (विशेष कार्याधिकारी), एके सिंह (महाप्रबंधक परियोजना), बिशम्बर बाबू (महाप्रबंधक वित्त), अशोक कुमार सिंह (उप महाप्रबंधक वित्त), और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेणुका दीक्षित सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।