
टीवी 47 न्यूज ।
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत रेलवे की लगभग दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की प्रगति देखने मंगलवार को प्रयागराज पहुंची चेयरमैन रेलवे बोर्ड (सीआरबी) जया वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्टेशनों पर स्वच्छता का सबसे ज्यादा जोर है।
उन्होंने कहा कि रेल पटरियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर बोर्ड बेहद गंभीर है। इसीलिए अब रेल ट्रैक की सुरक्षा आर्टिफिसियल एजेंसी (एआइ) की भी मदद ली जाएगी। परंपरागत तरीका पेट्रोल मैन, की-मैन व ट्रैक मैन तो निगरानी रखेंगे ही, साथ में इसके लिए नई तकनीकी का उपयोग होगा।
महाकुंभ के दौरान रेलवे की सभी सुरक्षा एजेंसियों को रेल ट्रैक की सुरक्षा में लगा दिया जाएगा। रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में शाही स्नान पर्वों पर 900 अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएंगी। पिछले कुंभ 2019 में 500 अतिरिक्त ट्रेनें संचालित की गई थीं।
इस बार भीड़ बढ़ने की उम्मीद के चलते यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पूरे महाकुंभ के दौरान लगभग 1200 मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी। कहा कि भीड़ बढ़ने के चलते तीनों शाही स्नान पर्वों पर प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा। बताया कि स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर कराए जा रहे 960 करोड़ रुपये के कार्यों को देखा। इसके बाद फाफामऊ, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन का भी निरीक्षण किया। इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष ने महाकुंभ की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए एनसीआर, एनईआर व एनआर के जीएम, आधा दर्जन से ज्यादा रेल मंडलों के डीआरएम के साथ बैठक की।
यह भी पढ़ें : Prayagraj: समीक्षा बैठक में सख्त दिखे मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, दिए निर्देश
यह भी पढ़ें : Big News : 99 कांग्रेस सांसदों का चुनाव अवैध घोषित करने संबंधी याचिका खारिज