
संघ लोक सेवा आयोग। फाइल फोटो।
प्रयागराज [TV 47 न्यूजनेटवर्क ] । UPSC की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) शनिवार को जिले के 99 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे शुरू हो गई। पहली पाली में सामान्य अध्ययन पेपर-एक की परीक्षा हो रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा दो पालियों में आफलाइन मोड में परीक्षा कराई जा रही है। प्रयागराज में कुल 44063 परीक्षार्थी नामांकित हैं, इनमें से 50-60 प्रतिशत अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है।
34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, संघ लोक सेवा आयोग के पांच आब्जर्वर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। उनकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। जबकि सभी परीक्षा कक्षों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। अभी तक कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।