
प्रयागराज में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली | File Photo
प्रयागराज [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बाइक सवार अधिवक्ता मान सिंह यादव पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। यह वारदात कल्याण शाह का पूरा गांव के पास ददौली लकड़मंडी इलाके में हुई, जब अधिवक्ता अपनी मोटरसाइकिल से तहसील जा रहे थे।
वारदात का तरीका: हेलमेट और नकाब पहने थे हमलावर
हमलावरों ने पीछे से आकर अधिवक्ता पर दो गोलियां चलाईं।
- एक हमलावर ने हेलमेट पहना था
- दूसरा हमलावर नकाबपोश था
- पहली गोली पीठ में लगी, दूसरी गोली शरीर में फंसी हुई है
जिसकेचलते घायल अवस्था में अधिवक्ता सड़क किनारे गिर पड़े, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इलाज जारी: एसआरएन अस्पताल में ऑपरेशन
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मान सिंह यादव को स्वरूप रानी अस्पताल (एसआरएन) में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक एक गोली शरीर को पार कर गई, जबकि दूसरी अंदर फंसी है। पीड़ित का ऑपरेशन किया गया ।
प्रारंभिक जांच: जमीन विवाद की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित का जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। घायल अधिवक्ता ने दो संदिग्धों के नाम लिए हैं, पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारीमें जुटी है।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि संदिग्धों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।