
;यूपी पुलिस की फाइल फोटो।
प्रयागराज [TV 47 न्यूजनेटवर्क]। कोरांव नगर पंचायत के डुड़िया मोहल्ले में सोनकर बस्ती के सामने सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब दो भाग में कटे नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बस्ती को लोगों के द्वारा मामले की सूचना सभासद सचिन केसरी को दी गई। सभासद ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो भाग में कटे नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह 11 बजे के करीब मोहल्ले के लोगों ने देखा कि दो भाग में कटे नवजात शिशु का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना सभासद को दी गई।
सभासद की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर विधिक कार्रवाई करते हुए नवजात के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि सामाजिक लोक लाज के भय के कारण किसी ने ऐसा घृणित कार्य किया है। नवजात शिशु के शव मिलने के मामले की हर किसी ने निंदा की।