
प्रयागराज में कपड़े की दुकान में लगी आग।
प्रयागराज, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। त्रिवेणी रोड कीडगंज में बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी आरके शुक्ला का तीन मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान है। रविवार दोपहर कपड़े की दुकान से धुआं उठने लगा। दूसरे व तीसरे तल पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले आग की लपटें उठने लगीं।
इससे ऊपर मौजूद लोग फंस गए। कुछ ही देर में कीडगंज पुलिस के साथ ही अग्निशमन कर्मी पहुंचे। रेस्क्यू कर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दुकान में आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ और करीब एक घंटे में इस पर काबू पा लिया गया। आग से लाखों की क्षति का अनुमान है। आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शार्टसर्किट की आशंका जताई जा रही है।