
फिटजी कोचिंग संस्थान। फाइल फोटो
प्रयागराज, [TV 47 न्यूजनेटवर्क] । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित मशहूर फिटजी कोचिंग संस्थान के खिलाफ आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने कोचिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर डीके गोयल, मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव बब्बर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनीष आनंद, ब्रांच के प्रशासनिक अधिकारी अनूप श्रीवास्तव व अमित पांडेय समेत अन्य को नामजद किया है।
इससे पहले अभिभावकों ने कई दिनों तक कोचिंग के बाहर कुप्रबंधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद भुक्तभोगी विद्यार्थियों ने अभिभावकों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दी थी। सरदार पटेल मार्ग निवासी अभिषेक चावला और अन्य विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों का आरोप है कि जेई में एडमिशन के नाम पर कोचिंग ने एक छात्र से दो से तीन लाख रुपये लिए गए। ऐसा तब किया गया जब संस्थान वित्तीय समस्या और कुप्रबंधन के कारण बंद होने की कगार पर है।
अध्यापन कार्य बंद होने पर जब छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने दबाब बनाया तो कर्मचारियों ने खुलासा किया कि चार माह से कर्मचारियों, अध्यापकों को वेतन नहीं मिला। दिल्ली के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इससे आहत विद्यार्थियों और अभिभावकों ने शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा कायम किया।