
टीीवी47 न्यूज नेटवर्क।
प्रयागराज [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] प्रयागराज में एक निजी नर्सिंग होम में ड्यूटी के बाद घर लौट रही युवती के अपहरण की कोशिश की गई। युवती ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पिता को चाकू मार दिया। कोहड़ार पुलिस ने इस घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश पिता को घायल कर मौके से फरार हो गया। परिवार जन को घटना की सुचना मिली तो उन्होंने स्टेशन पहुंच कर मनचले के खिलाफ तहरीर दी।
बताया जा रहा युवती रोज की तरह नर्सिंग होम का काम निबटा कर शाम सात बजे घर लौट रही की घर से कुछ दूर पहले बाइक सवार ने उसे रोक लिया , मुंह दबाकर बाइक पर बैठना चाहा , लेकिन गायत्री ने उसे धक्का देते हुए चीख पुकार करने लगी शोर सुन कर आस -पास के लोग मौके पर पहुंच गए।
इसी बीच गायत्री के पिता ने बदमाश को पकड़ना चाहा , तो उसने पिता को चाकू मार दी , उनके घायल होते ही वो बाइक छोड़ भाग निकला। पता चला की युवक कोहड़ार के किसी क्रसर प्लांट में काम करता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही।