
Bulandshahr Postal Superintendent Commits Suicide File Photo
अलीगढ़[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] बुलंदशहर के डाक अधीक्षक त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने अलीगढ़ की सुरक्षा विहार कालोनी स्थित अपने घर में बुधवार की सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली। राइफल पास ही पड़ी मिली है। घटना के वक्त वे कमरे में अकेले थे। पत्नी शिक्षा मित्र हैं, वे स्कूल गईं थीं।
बताया जा रहा है कि एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने यात्रा भत्ता बिल स्वीकृत करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर डाक विभाग के दिल्ली मुख्यालय में शिकायत की थी। इस पर मंगलवार को विजिलेंस की टीम जांच के लिए दिल्ली से डाकघर आई थी। इसके बाद से ही वे तनाव में थे। शव के पास ही सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं। आरोप है कि ये लोग अनियमित कार्य करने का दबाव बना रहे थे। काम न करने पर परेशान कर रहे थे।