
जौनपुर, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। सुलतानपुर में डकैती के मामले में आरोपित पुलिस एनकाउंटर में मारे गए एक लाख के इनामी अंतरजनपदीय लुटेरे मंगेश यादव के घर बक्शा के अगरौरा में शुक्रवार की सुबह विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव पहुंचे। सपा के स्थानीय नेता व जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के साथ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने मंगेश के स्वजन से मिलकर घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें : Akhilesh Vs Yogi : अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर CM योगी ने क्या ली चुटकी…?
आरोप लगाया कि पुलिस ने एनकाउंटर की आड़ में मंगेश की हत्या की है। सपा इसकी न्यायिक जांच की मांग करती है। पुलिस द्वारा घोषित एक लाख के इनाम पर भी सवाल उठाया। कहा कि एक-दो छोटी घटनाओं में वांछित आरोपित पर इतना बड़ा इनाम घोषित करने के बाद मारना पूरी तरह से हत्या है।
पुलिस मंगेश को घर से उठाकर ले गई और स्वजन को बताती भी रही कि अभी पूछताछ की जा रही है, लेकिन उसके बाद मारकर शव घर पहुंचा दिया गया। यह सीधे-सीधे हत्या है। सपा स्वजन को न्याय दिलाएगी।
यह भी पढ़ें : पहली किस्त …. क्या केजरीवाल की भविष्यवाणी सत्य साबित होगी? योगी नहीं रहेंगे सीएम !
उन्होंने कहा कि मंगेश से बड़े अपराधी घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उनका एनकाउंटर नहीं कर रही है। यह पिछड़ों के साथ ही यादव समाज व समाजवादी पार्टी के लोगों का उत्पीड़न है। सपा मंगेश को मारने वाले पुलिस कर्मियों पर एफआइआर दर्ज कराएगी और घटना की जांच कराएगी।
यह भी पढ़ें : पहली किस्त …. क्या केजरीवाल की भविष्यवाणी सत्य साबित होगी? योगी नहीं रहेंगे सीएम !
मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे। उन्होंने एनकांउटर को फर्जी बताया। अखिलेश का आरोप है कि जाति देखकर जान ली गई। वपाल यादव ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जिस तरह से गोली मारी जा रही है, इन घटनाओं सवाल उठ रहे है।