
सेंट्रल जेल नैनी। फाइल फोटो।
प्रयागराज [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। नैनी सेंट्रल जेल की दीवार फांदकर फरार हुए कैदी कालीचरण को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। नैनी पुलिस और एसओजी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। अभियुक्त से पूछताछ चल रही है।
बीते 20 जुलाई को वह जेल से भागा था। महोबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पसरार मुहल्ला निवासी कालीचरण को बीते पांच मार्च को महोबा से सेंट्रल जेल नैनी लाया गया था। गैंगरेप के मामले में उसे और उसके बहनोई को 20 साल की सजा महोबा अदालत ने सुनाई थी।
फरार बंदी कालीचरण को पकड़ने के लिए एसओजी और नैनी पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी। उसके छिपने के स्थान और शरण देने वालों के बारे में पुलिस पता लगा रही है।