
नेपाल में विमान दुर्घटना की फाइल फोटो।
काठमांडू, [TV 47 न्यूजनेटवर्क]। नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक आफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे, सूर्या एयरलाइंस का विमान था, 15 शव बरामद। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था, तेजी से रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि जल्द से जल्द आग बुझाई जाए, ताकि उसमें सवार यात्रियों के बारे में जानकारी मिल सके।
सौर्य एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया है कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल सहित 19 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल से 15 शव बरामद कर लिए गए हैं। प्लेन के कैप्टन मनीष शाक्य समेत दो लोगों को हादसे के बाद सुरक्षित बचा लिया गया। दुर्घटनास्थल पर तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दंबर बीके ने बताया है कि विमान में सवार सभी 19 लोग सौर्य एयरलाइंस के ही कर्मचारी थे।
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान में आग लगने से ये दुखद घटना हुई है। हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार उड़ान भरने के दौरान विमान रनवे से फिसल गया, जिसके नतीजे में ये दुर्घटना हुई। ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें कुल 19 लोग प्लेन में सवार थे।