
केंद्रीय वाणिज्य-उद्योग, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद। फाइल फोटो।
पीलीभीत, [TV 47 न्यूजनेटवर्क ] : केंद्रीय वाणिज्य-उद्योग, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की कार समेत काफिले के तीन वाहन शनिवार को आपस में भिड़ गए। दुर्घटना में जितिन प्रसाद, उनके साथ एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता को गुम चोट आई, जबकि उनकी सहयोगी विवेक शुक्ला का सिर फट गया।
पुलिस का कहना है कि मंत्री के काफिले के आगे अचानक एक कार आ गई थी। उसे बचाने के प्रयास में एस्कार्ट वाहन चालक को ब्रेक लगाना पड़ा। इतने में काफिले में चल रही गाड़ियां पीछे से टकराती गईं। मंत्री की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।
मंत्री एवं पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद शनिवार को मझोला क्षेत्र में कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि ड्यूनीडाम जाने वाले मार्ग पर दुर्घटना हुई। एस्कार्ट वाहन में अचानक ब्रेक लगने से पीछे आ रही कारों के चालकों को संभालने का मौका नहीं मिला।
मंत्री की कार का अगला हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया था। उसमें बैठे सहयोगी विवेक शुक्ला के सिर व मुंह से खून बहता देखकर तुरंत उपचार के लिए भेजा गया। इस बीच मंत्री को दूसरी कार में बैठाकर गांवों में रवाना कर दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देर शाम वह बीसलपुर गए। वहां से शाहजहांपुर स्थित पैतृक आवास रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि एस्कार्ट के सामने अचानक आई कार चालक के बारे में जानकारी की जा रही है। हालांकि मंत्री के स्टाफ की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।