
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। फाइल फोटो।
नोएडा, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में रहने वाले लोग बिजली गुल होने (ट्रिपिंग) की समस्या से जूझ रहे हैं। सोमवार देर रात करीब छह सोसायटियों में बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, रात में एनपीसीएल की लाइन में खराबी आने से लोगों के घरों की बिजली भी करीब 40 मिनट तक बाधित रही।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कासा वुड के 11वें, 12वें और 16वें एवेन्यू, महागुंगु माईवुड्स, गैलेक्सी और गौर सिटी 2 के निवासियों को बार-बार बिजली गुल होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महागुंगु माईवुड्स सोसायटी निवासी अनिल वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे बिजली बार-बार ट्रिप हो रही थी।
इसके कुछ देर बाद ही रात 12 बजे अचानक सोसायटी में बिजली गुल हो गई। एनपीसीएल से शिकायत करने पर बताया गया कि उनकी तरफ से कुछ खराबी है, जिसे ठीक किया जा रहा है। इस दौरान करीब 40 मिनट तक सोसायटी में लोगों के घरों में बिजली नहीं आई।
वहीं, लोग जन्माष्टमी का व्रत खोलने की तैयारी कर रहे थे। इससे निवासियों को परेशानी हुई। उपकरणों के खराब होने का भी डर बना हुआ है। निवासियों का का आरोप है कि बिजली कटौती की समस्या काफी रहती है, जिससे रहवासियों का घरेलू सामान भी खराब हो जाता है। बार-बार बिजली आने-जाने से एसी, फ्रिज, टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो जाते हैं। इससे रहवासियों को नुकसान होता है।