
Ghaziabad News File Photo: TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद,[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] नंदग्राम के सेवानगर से पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में डासना चर्च के पादरी गैराल्ड मेसी मैथ्यूज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मैथ्यूज इंग्राहम स्कूल में पीटीआई है। आरोप है कि ये लोग बीमारी दूर करने का दावा करके धर्मांतरण करवा रहे थे।
यह मामला तब सामने आया जब संगठन धर्म जागरण समन्वय के संयोजक नवीन सिंह ने नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि पादरी और उसके साथी कई दिन से सेवानगर में सक्रिय थे। नवीन सिंह का कहना है कि जब उन पर नजर रखी गई, तो पता चला कि ये लोग रवि नामक व्यक्ति के परिवार के धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे। मंगलवार को पादरी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे थे और ईसाई धर्म का अनुष्ठान कर रहे थे, तभी पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने पादरी, रवि, मोदीनगर के दीपक, रोहन और राजनगर के आशीष को गिरफ्तार किया। घटनास्थल पर रवि के परिवार के कुछ लोग पादरी के पक्ष में थे, जबकि अन्य लोग विरोध कर रहे थे। विरोध करने वालों ने बताया कि ये लोग परिवार के बीमार सदस्यों की बीमारी दूर करने के बहाने धर्मांतरण कराते हैं।
नवीन सिंह ने आरोप लगाया कि पादरी और उसके सहयोगी काफी समय से धर्मांतरण करवा रहे हैं और बच्चों के स्कूल में दाखिले के नाम पर भी ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस गहराई से जांच करे, तो कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।
एसीपी नंदग्राम, पूनम मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में धर्मांतरण कराने के आरोप सही पाए गए हैं और गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।