
Rahul Gandhi Mango Giriraj File Photo
नई दिल्ली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
बीजेपी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी उच्चायोग से आम पाने वालों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अलावा शशि थरूर और समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्क, अफजल अंसारी,इकरा चौधरी और कपिल सिब्बल शामिल हैं।
बताते चलें की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाब शरीफ ने नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माता हीराबाई को साड़ी उपहार के रूप में भेजी थी। इसी वाकिये को लेकर अब भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर राहुल पर निशाना साधा है।
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा- “मैं एक बात आपके माध्यम से देश को बताना चाहता हूं, राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें उत्तर प्रदेश का आम अच्छा नहीं लगता। पाकिस्तान ने उन्हें आम भेजा है, वहां की एम्बेसी ने। राहुल गांधी बताएं कि पाकिस्तान के आम के साथ-साथ और क्या चीजें अच्छी लगती हैं। क्या राहुल पीएम मोदी को हटाने की फिर कोई नई मांग करने गए हैं पाकिस्तान से? पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं।”
जाने पूरा मामला
दरअसल, भाजपा नेता अमित मालवीय ने दावा किया था कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने 7 सांसदों- राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिब्बुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्ग, अफजाल अंसारी और इकरा हसन को आम भेजे हैं। अमित मालवीय ने आगे कहा कि कुछ लोगों को आम कौन भेजता है, इससे भी पहचाना जा सकता है।
भाजपा नेता ने भी भेजे राहुल को आम
यूपी भाजपा के नेता अंकुश त्रिपाठी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी के लिए लंगड़ा और चौसा आम ऑर्डर किया है। अंकुश त्रिपाठी ने लिखा- “प्रिय राहुल जी! आपको बनारस का लंगड़ा और उत्तर प्रदेश का ही चौसा आम भेज रहा हूँ। उम्मीद है आपको बनारस का लंगड़ा और उत्तर प्रदेश वाला चौसा आम पसंद आएगा। कल दोपहर में यह आपके अधिकृत आवास 10 जनपथ पर पहुँच जाएगा। वैसे आपका और पाकिस्तान का आपके प्रति प्रेम जगज़ाहिर है फिर भी मेरे द्वारा भेजा गया आम खाने से आपके भीतर हो सकता है तनिक देश प्रेम जागृत हो जाये।”