
Uttar Pradesh Police File Photo
मऊ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] अवैध वसूली के आरोप में दोहरीघाट के मादी सिपाही चौकी प्रभारी जयप्रकाश को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने मुकदमे की विवेचना में हत्या के प्रयास की धारा निकालने के लिए आरोपित से अवैध रूप से पैसे लिए थे। क्षेत्र के पनइल बिहटा निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक इलामारन को प्रार्थना पत्र के साथ आडियों रिकार्डिंग देकर आरोप लगाया था कि वह मुकदमे की पैरवी के लिए विवेचक चौकी प्रभारी के पास गया था। इस दौरान चौकी प्रभारी ने उससे रुपये मांगे। कमलेश ने घर के आभूषण गिरवी रखकर दस हजार रुपये चौकी प्रभारी को दिया। रुपये मिलने के बाद चौकी प्रभारी दूसरे पक्ष के लोगों पर अपशब्द और टिप्पणी करने लगा। कमलेश ने अपनी और दारोगा की बात को रिकार्ड कर लिया। कमलेश के प्रार्थना पत्र और सक्ष्य की जांच कराने के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया।