
ऑपरेशन सिंदूर लाइव: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद हाईलेवल बैठकों की झड़ी
नई दिल्ली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई जवान शहीद हुए। इसके ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
सीमा पर अलर्ट, रक्षा इकाइयां सक्रिय
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। सूत्रों के अनुसार, सेना लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है।
पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन, दी ऑपरेशन की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर व वर्तमान हालात की विस्तृत जानकारी दी। यह मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है।
गृह मंत्री अमित शाह की 2 बजे उच्चस्तरीय बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए आज दोपहर 2 बजे एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
कल संसद में सर्वदलीय बैठक, सभी दलों को आमंत्रण
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि देश की सुरक्षा और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 8 मई को सुबह 11 बजे संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक होगी। उन्होंने सभी दलों से इसमें शामिल होने की अपील की है ताकि एकजुट होकर राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जा सके।