
शंभूनाथ इंस्टीट्यूट झलवा। फाइल फोटो।
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। शंभूनाथ इंस्टीट्यूट झलवा में कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2024 टियर वन परीक्षा की दूसरी पाली के दौरान मंगलवार को लाइट जाने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया।
शिकायत मिलने पर आयोग ने इस एक पाली की परीक्षा को निरस्त करते हुए इसमें शामिल 125 अभ्यर्थियों के लिए 24 सितंबर को फिर से परीक्षा करने का निर्णय लिया है।
टियर वन की परीक्षा तीन पालियों में सुबह 9 से 10, 1230 से 130 और चार से पांच बजे तक कराई जा रही है। दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान लाइट जाने पर छात्र हंगामा करने लगे जिस पर उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा गया।
तीसरी पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हो सकी। एसएससी के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल सचान ने 24 को पुनर्परीक्षा कराने की पुष्टि की है।