
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला! फाइल फोटो।
नई दिल्ली, [TV 47 न्यूजनेटवर्क ]। Om Birla Daughter News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है। अदालत ने गूगल और X अंजलि बिरला के खिलाफ किए गए सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का आदेश दिया है। बता दें कि अंजलि बिरला ने सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। आरोप में कहा गया है कि उन्होंने अपने पिता के ‘प्रभाव’ के कारण पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की।
अंजलि बिरला द्वारा दायर की गई ये याचिका जस्टिस नवीन चावला की बेंच के सामने रखी गई है, जिस पर अधिवक्ता राजीव नायर ने तत्काल सुनवाई की मांग की है। जस्टिस चावला ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। अंजलि बिरला का दावा है कि उनके खिलाफ किए गए सोशल मीडिया पोस्ट झूठे और मानहानिकारक हैं। अंजलि बिरला का यह केस दो वकीलों संयम खेतरपाल और आदित्य मनुबरवाला ने कोर्ट में फाइल किया है.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि अंजलि बिरला अपने पिता की हैसियत के कारण आईएएस अधिकारी बनीं। खास बात यह है कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला के चुनाव और NEET पेपर लीक विवाद सामने आने के तुरंत बाद अचानक इंटरनेट पर ये पोस्ट भी वायरल होने लगा। बता दें कि अंजलि बिरला IRPS अफसर हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में यूपीएसी की परीक्षा दी थी और अप्रैल 2021 में कमीशन जॉइन किया। पिछले साल उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी की।
क्या कहा अंजलि बिरला ने
कई पोस्टों में यह लिखा गया है कि अंजलि बिरला प्रोफेशन से माडल हैं और पिता की हैसियत की वजह से पहली बार में यूपीएससी क्लयिर कर आईएएस अधिकारी बन गईं। हालांकि, अंजलि बिरला ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये यह उनके साथ पिता ओम बिरला को बदनाम करने के मकसद से साजिश की जा रही है।