
नोएडा में बंदरों का आतंक।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। नोएडा के सेक्टर-51 में बंदरों के झुंड ने निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। बच्चों और बुजुर्गों पर हुए हमलों के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में भी घबराने लगे हैं। हालात यह हैं कि निवासियों ने नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है।
बंदरों का बढ़ता आतंक
सेक्टर-51 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने बताया कि क्षेत्र में 12 से 15 बंदरों का झुंड सक्रिय है, जो आए दिन उत्पात मचाते हैं। ये बंदर घरों में घुसकर न सिर्फ सामान तोड़ते हैं बल्कि पानी की टंकियों को भी गंदा कर देते हैं। कारों के शीशे, एंटीना और छतों को नुकसान पहुंचाना इनके सामान्य कारनामों में शामिल है, जिससे निवासियों को आर्थिक हानि हो रही है।
बच्चों और बुजुर्गों पर कर रहे हैं हमला
बंदरों के हमले का सबसे अधिक खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है। आए दिन बंदर बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं और काट भी रहे हैं। इस कारण पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। लोगों में यह डर इतना बढ़ गया है कि वे घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं।