
सीईओ और डीएम ने दिवाली के पहले समाधान का दिया भरोसा ।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का अनिश्चितकालीन धरना आज अपने पांचवें दिन भी जारी रहा। यह धरना किसानों के प्लॉट और मुआवजे से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए हो रहा है।
आज दोपहर में, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी क्रांति शेखर और एसीपी प्रवीण कुमार किसानों से वार्ता के लिए धरना स्थल पर पहुंचे और उन्हें सीईओ से वार्ता का प्रस्ताव दिया। इसके बाद किसानों को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बुलाया गया, लेकिन सीईओ डॉक्टर लोकेश एम की गैरमौजूदगी के कारण किसानों ने वार्ता करने से इंकार कर दिया और वापस धरना स्थल लौट आए।
दूसरे दौर की वार्ता के लिए दोपहर बाद 3:30 बजे ओएसडी क्रांति शेखर फिर से पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि इस बार सीईओ डॉक्टर लोकेश एम और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा वार्ता में शामिल होंगे।
इस बैठक में किसानों के प्लॉट, मुआवजा, और कोर्ट के आदेशों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिन किसानों के कोर्ट से फैसले आ चुके हैं, उनके 10 प्रतिशत भूखंड या धनराशि से जुड़े कार्य दीपावली से पहले पूरे कर दिए जाएंगे।
हालांकि, भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने साफ कर दिया कि जब तक किसानों के सभी मुद्दे हल नहीं होंगे, तब तक यह धरना जारी रहेगा। किसानों का यह रुख है कि केवल आश्वासन से धरना समाप्त नहीं होगा, बल्कि नोएडा प्राधिकरण को जमीनी हकीकत पर काम करना होगा।