
नोएडा।
नोएडा[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले नोएडा के एक थाना प्रभारी की 17 वर्षीय बेटी की सोसायटी के 22वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका अंतिम संस्कार देर रात को कर दिया गया। मृतका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। पुलिस इसे आत्महत्या और हादसा दोनों एंगल से देख रही है,
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एस प्लेटटिनम सोसायटी के 22वीं मंजिल पर रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा गार्गी 22वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे की बेटी है। उनका परिवार सोसायटी में काफी दिनों से रह रहा था।