
सेक्टर 11 आरडब्लूए चुनाव
नोएडा,[TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। सेक्टर 11 आरडब्लूए चुनाव ने रविवार को एक नया रिकार्ड बनाने का काम किया। इस चुनाव में अनुज गुप्ता व दिनेश कृष्णन पैनल ने ऐतिहासिक जीत हासिल हुई।
पूर्व में अध्यक्षा रहीं अंजना भागी ने चुनाव रोकने के लिए कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया, जब कोर्ट में बात नहीं बनी तो सेक्टर वासियों से चुनाव बहिष्कार की अपील की। लेकिन उनकी अपील का कहीं भी कोई असर नहीं दिखाई दिया और 401 में से 263 मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने मतदान किया।
गौरतलब है कि तकरीबन एक साल पहले हुए चुनाव में लगभग 370 मतदाताओं में से 270 सेक्टर वासियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। रविवार को हुए मतदान से साफ पता चलता है कि सेक्टर वासियों में में अनुज गुप्ता व उनके पैनल के प्रति अच्छा खासा लगाव है और पूर्व अध्यक्ष अंजना भागी के चुनाव बहिष्कार का कोई भी असर दिखाई नहीं दिया। लगभग 66 प्रतिशत निवासियों ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया और वोट दिया।
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप अग्रवाल और उपाध्यक्ष पद पर विपुल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर एस सी अग्रवाल,संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर संजय वर्मा,ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर विनय मोहन गुप्ता और सतीश कुमार,एक्जीक्यूटिव सदस्य पद पर रामचंद्र,शैलेजा सक्सेना,संदीप अग्रवाल,मंजू अग्रवाल, बलजीत रोहिला,पारस सक्सेना,कुंवर सिंह,नितिन पांडेय,राहुल द्विवेदी और अमितेश राहुल ने जीत दर्ज की।
चुनाव अधिकारी पवन गोयल ने जीते हुए सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया की आज लोगों ने सेक्टर के विकास के लिए अपना मत दिया और उसके लिए हमारे पैनल पर भरोसा दिखाया।
यह भी पढ़ें : Greater Noida News: नोएडा में खाकी की हो रही जमकर तारीफ, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें : नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 22 वाणिज्यिक भूखंडों की योजना लांच