
ट्रेड शो में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड की प्रदर्शनी । फाइल फोटो
UP International Trade Show-2024। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में बुधवार से शुरू हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लोग बेहतरीन इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन देख सकेंगे। प्रदर्शनी में वाहनों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें ई-रिक्शा से लेकर इलेक्ट्रिक ट्रक तक शामिल हैं।
1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में वाहनों को प्रदर्शित किया जाएगा। परिवहन विभाग का स्टॉल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। ट्रेड शो में प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी शामिल होंगे। इंटरनेशनल ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा। ट्रेड शो में करीब दो दर्जन डीलरों के इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : UP International Trade : उपराष्ट्रपति आज करेंगे उद्घाटन, CM योगी भी रहेंगे
UP International Trade Show-2024 में प्रदर्शनी में टाटा मोटर्स, रोहन मोटर्स, उत्तम टोयोटा, विपुल मोटर्स, एलाइड किआ मोटर्स, बीएमडब्ल्यू, लेक्सस, मर्सिडीज बेंज, कॉन्सेप्ट महिंद्रा, सागर मोटर, हुंडई मोटर्स, जगुआर गु और फोर्स मोटर्स आदि शामिल हैं।
इसमें गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, कानपुर, हापुड़ और लखनऊ के डीलर भाग ले रहे हैं। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि दो दर्जन डीलरों ने जगह बुक कराई है। इसमें गौतमबुद्ध नगर के डीलरों ने सबसे ज्यादा जगह बुक कराई है। इसमें सबसे ज्यादा जगह टाटा मोटर्स ने बुक कराई है।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन वाहनों में एमजी विंडसर ईवी, टाटा कर्व ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा पंच ईवी, एमजी कॉमेट ईवी, किआ ईवी, टाटा टियागो, बीवाईडी सील समेत अन्य शामिल हैं। प्रदर्शनी में सीएनजी से चलने वाली कुछ एसयूवी गाड़ियां भी आकर्षण का केंद्र होंगी। परिवहन विभाग के अनुसार, प्रदर्शनी में दो सिम्युलेटर मशीनें भी लगाई गई हैं। इनमें बैठकर लोग ड्राइविंग की जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : नोएडा व ग्रेटर नोएडा संभल कर जाएं, यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 के आयोजन को लेकर रहेगा डायवर्जन