
थाना बिसरख की फाइल फोटो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। बिसरख थाना पुलिस ने एक बड़ी ठगी की घटना का पर्दाफाश किया है। इसमें ग्रीनडर एप का उपयोग करके लोगों को फंसाकर उनसे ठगी की जाती थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों राहुल और हिमांशु को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एप के माध्यम से लोगों को फंसाकर उनसे नकदी और ज्वेलरी लूटते थे।
क्या था ठगी का तरीका
दोनों आरोपी ग्रीनडर एप पर अपनी प्रीमियम प्रोफाइल बनाकर उसे प्रमाणिक दिखाते थे ताकि पीड़ित उनके जाल में फंस जाएं। इसके बाद यह लोग चैटिंग के माध्यम से लोगों की गोपनीय जानकारी जुटाते और फिर उस जानकारी का इस्तेमाल करके उन्हें बदनाम करने की धमकी देते। ब्लैकमेलिंग के डर से लोग इन्हें नकदी और ज्वेलरी दे देते थे।
कैसे पकड़े गए आरोपी
बिसरख थाना क्षेत्र में एक युवक से ठगी की घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को वैभव हेरिटेज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से ठगी की गई नकदी, सोने की ज्वेलरी, एक कार और तमंचा भी बरामद किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी
नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जूम कार एप के जरिए कार बुक करते थे और उसी कार में पीड़ित को मिलने बुलाते थे।
यह मामला एक बड़ी चेतावनी है कि कैसे ऑनलाइन डेटिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग किया जा सकता है। लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से सावधान रहना चाहिए और ऐसे एप्स पर अपने निजी विवरण साझा करने से पहले सतर्क रहना चाहिए।