
नोएडा सीईओ ने किया शहर का निरीक्षण
Noida Authority News। शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने संबंधित अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया। जिसमें एक्सप्रेस वे, डीएससी रोड, हाजीपुर रोड का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए और नोटिस जारी किया गया।
सीईओ ने एक्सप्रेस-वे ने सेक्टर-16ए स्थित फिल्मसिटी के एंट्री गेट को समुचित डिजाइन तैयार कर वर्क सर्किल 2 को प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के लिए कहा। पूरे एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-14ए से ग्रेटर नोएडा सीमा तक विभिन्न स्थानों पर किया हुआ पेंट धूमिल है।
एक्सप्रेस वे के सेंट्रल वर्ज, रोड बम्प्स पर लगे कर्ब स्टोन, क्रैश बैरियर को दोबारा से पेंट कराने के लिए निर्देश दिए। एक्सप्रेस-वे के चैनेज 2.00 किमी पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार खड़ी थी। इसको तत्काल हटवाने के लिए कहा गया।
इसके अलावा वॉच टॉवर भी क्षतिग्रस्त एवं दयनीय स्थिति में पाए गए। जिसका अनुरक्षण करने के लिए कहा गया। एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-15ए के पास एक पम्प हाउस निर्मित है। जिसकी क्रियाशीलता के सम्बन्ध स्थिति स्पष्ट करने एवं यदि उक्त पम्प क्रियाशील नहीं है, तो उक्त पंप को हटवाने के लिए कहा गया।
एक्सप्रेस-वे के समानांतर मार्ग पर सेक्टर-105 में सीएनजी पंप से सर्विस रोड की ओर जाते हुए मार्ग पर क्षतिग्रस्त केबिल पायी गई। जिसको हटाने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त मार्ग पर जल विभाग का पम्प हाउस स्थित है, जिसको क्रियाशील न होने की दशा में उक्त पम्प के लिए कहा गया।
एक्सप्रेस-वे के समानांतर मार्ग पर स्काई मार्क के पास 45 मीटर चौड़े मार्ग पर सड़क की एग्रीगेट निकल पर सड़क पर फैले हुए पाये गये, जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना है। अतः उक्त एग्रीगेट को तुरन्त हटवाया जाए।
स्काईमार्क के बाहर एक्सप्रेस-वे के समानांतर 45 मीटर एवं 75 मीटर मार्ग पर अत्यधिक संख्या गाड़ियों खाड़ी पायी गई, जिसके सम्बन्ध में नौएडा ट्रैफिक सैल की ओर से उक्त गाड़ियों को स्काईमार्क परिसर में खड़ी करवाने के लिए कहा गया।
ग्राम हाजीपुर अंडरपास से सेक्टर-71 अंडरपास तक 75 मीटर चौड़े मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय है। इस पर युद्धस्तर पर कार्यवाही करते हुए मार्ग पर ब्लैक टॉप का कार्य कराने के लि कहा गया। इसके अतिरिक्त उक्त मार्ग पर जगह-जगह उगी हुई अवांछित घास, केसी ट्रेन में जमी सिल्ट आदि की सफाई कराने के लिए निर्देशित किया गया।
सेक्टर-47-100-107 के मध्य तिराहे पर आईलैंड को उद्यानिकी सौन्दरी करण कार्य कराया जाए। सेक्टर-47-100-107 के मध्य तिराहे से सेक्टर-100 की ओर जाने वाले मार्ग पर विभिन्न जगह-जगह टाइल्स निकली हुई पायी गई, कर्व स्टोन क्षतिग्रस्त पायी गई इनको सही किया जाए।
क्लॉक टावर के स्थान पर काफी मिट्टी पड़ी हुई है, उसको हटवाने के लिये निर्देशित किया गया। दलित प्रेरणा स्थल के सामने पेड़ों की छटाई के कार्य हेतु निर्देशित किया गया तथा वाईआरएफ में एनीमल लगाये गये है, वहां पर दो एलीफेंट बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
20 सितंबर 2024 को किये गये निरीक्षण के दौरान वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक को विभिन्न कार्य कराने हेतु निर्देश दिये गये थे, लेकिन उक्त निर्देशों के क्रम में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।