
NTA: NEET Exam
नई दिल्ली [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद जारी हुए इन परिणामों में टॉपर घटकर 17 रह गए हैं, जबकि पहली बार जारी नतीजों में यह संख्या 67 थी।रैंकिंग में बदलाव का असर चार लाख 20 हजार छात्रों पर पड़ा है।
इसके अलावा, सूची से उन छात्रों का नाम भी हटा दिया गया है, जिन पर परीक्षा में धांधली का आरोप था। बता दें कि शीर्ष अदालत ने इस परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया था। न्यायालय ने कहा था कि परीक्षा की विश्वसनीयता के व्यवस्थित तरीके से प्रभावित होने और अन्य गड़बड़ियों को दर्शाने वाली कोई सामग्री रिकॉर्ड में नहीं है।
इस वजह से परीक्षा को दोबारा कराने का अनुरोध उचित नहीं है।इस तरह घटी संख्या पहली बार घोषित परिणाम में 67 टॉपर थे। इनमें से छह को ग्रेस मार्क हटाने के बाद टॉपर लिस्ट से निकाल दिया गया। इसके बाद एक प्रश्न का गलत उत्तर होने की वजह से 44 और छात्र टॉपर सूची से बाहर हो गए, जिन्होंने 720 का स्कोर किया था।
दोबारा जारी परिणाम में अब इनके अंक संशोधित होकर 715 हो गए हैं।टॉपर में दिल्ली और यूपी के दो-दो छात्र शामिल टॉपर की सूची में दिल्ली के मृदुल मान्य आनंद और दिव्यांश के नाम शामिल हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के आयुष नौगरैया और आर्यन यादव भी यह मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे।
इनके अलावा बिहार के मंसूर, राजस्थान की प्रचिता और सौरव, पंजाब के गुनमय गर्ग, पश्चिम बंगाल के अर्घ्यदीप दत्ता के नाम टॉपर की लिस्ट में हैं। महाराष्ट्र के शुभान सेनगुप्ता, महाराष्ट्र की पलांशा अग्रवाल और माने नेहा कुलदीप, तमिलनाडु के रजनीश पी, केरल के श्रीनंद शर्मिल, चंडीगढ़ के तेजस सिंह, राजस्थान के देवेश जोशी और इरम काजी का नाम इसमें शामिल है। इन सभी ने 720 अंक हासिल किए हैं।
परीक्षा से चंद मिनट पहले बक्से से निकाला था पेपर
इस मामले की जांच कर रही सीबीआई के अनुसार, परीक्षा से पहले पेपर पाने और उसे हल करने में मास्टरमाइंड पंकज कुमार, झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य का हाथ है। प्रश्न पत्र मिलने के बाद उसे हल किया गया और उसके बाद जिन छात्रों ने पैसे दिए थे उन्हें भेजा गया। नीट का प्रश्नपत्र का बक्सा जैसे ही पांच मई को कंट्रोल रूम पहुंचा था, उसे औजार से खोला गया था।