
Moradabad News File Photo
मुरादाबाद[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पीतल के बड़े पैमाने पर कारोबार के साथ-साथ हवाई यात्रा की सुविधा भी अब विस्तार ले रही है। जिले में हवाई यात्रा शुरू होने से स्थानीय कारोबार को काफी लाभ हुआ है और अब एक नई खुशखबरी आई है। जिले से लखनऊ के अलावा अब चार अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू होने वाली है, जिससे स्थानीय कारोबारियों और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट से अक्टूबर में कानपुर के लिए और नवंबर के अंत तक देहरादून और गाजियाबाद के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है। फ्लाई बिग के अधिकारियों ने इस बाबत घोषणा कर दी है कि जल्द ही एयरपोर्ट पर एक ही समय पर तीन विमान खड़े दिखाई देंगे।
वर्तमान में, मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान की सेवा उपलब्ध है, जो सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ान भरता है। 10 अगस्त को उद्घाटन के बाद से सीटें हमेशा भरी रहती हैं, और रक्षाबंधन के दौरान भी बुकिंग बहुत अधिक रही। अब दशहरा और दिवाली के त्योहारों के लिए भी लोग पहले से ही बुकिंग करा रहे हैं। फ्लाई बिग के कार्यकारी निदेशक राजीव कुमार ने पुष्टि की है कि मुरादाबाद से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट और देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए जल्द ही फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी।