
Aligarh news File Photo
अलीगढ़ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] अलीगढ़ में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दीनदयाल अस्पताल में वार्ड तैयार किये जा रहे हैं एवं विदेश से आने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। आइये अब पाठकों को इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं , दरअसल , अलीगढ़ में मंकी पॉक्स के फैलने की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर दीनदयाल अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड को मंकी पॉक्स मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें विदेश से आने वाले लोगों की निगरानी करेंगी और संदेह होने पर सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे। 2022 में हरदुआगंज के एक युवक को मंकी पॉक्स का संदेह हुआ था, लेकिन जांच में चिकन पॉक्स पाया गया था। वर्तमान में एएमयू और अन्य व्यवसायिक यात्राओं के कारण विदेशी लोगों की आवाजाही को देखते हुए यह सतर्कता बरती जा रही है। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि कोविड की तर्ज पर एडवाइजरी जारी की गई है और संदिग्ध मामलों पर निगरानी रखी जाएगी।
हालही में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO ) ने 14 अगस्त 2024 को इसे वैश्विक स्तर पर खतरा मानते हुए वैश्विक महामारी घोषित किया है। मिली जानकारी के अनुसार अब ये महामारी अफ़्रीकी संघ से बहार अन्य देशों में भी फैल रही , सबसे ताज़ा के मामले पड़ोसी देश पाकिस्तान और स्वीडन में पाए गए हैं। सुनने में आया है की कुछ 115 देशों में एमपॉक्स से पीड़ित मरीज़ सामने आये हैं।