ब्रिटेन (टीवी47,न्यूज नेटवर्क): माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में अचानक खराबी आ जाने के कारण दुनियाभर में हाहाकार मच गया । भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में विमानों के पहिये थम गये ,बैंकिग सेवाएं कराहने लगीं । ब्रिटेन में तो विमान ,रेलवे,और बैंकिंग के साथ स्टाक एक्सचेंज भी बंद करना पड़ा । दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी दिक्कत के कारण कई अहम सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसका असर भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों पर पड़ा है, जहां माइक्रोसॉफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है। चाहे वह एयरपोर्ट हो या स्टॉक एक्सेंज, टीवी चैनल हो या फिर रेलवे सेवाएं। माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी गड़बड़ी का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है।
ब्रिटेन में भूचाल
इसका सबसे बुरा प्रभाव ब्रिटेन पर देखने को मिला है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के डाउन होते ही ब्रिटेन में ट्रेन सिस्टम, स्टॉक एक्सचेंज, बैंक सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं इस तकनीकी खराबी के कारण टीवी चैनलों का प्रसारण, एयरपोर्ट पर चेकइन की सुविधा, विमान की सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया है। लंदन के ईडनबर्ग एयरपोर्ट पर अब ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन हो गए हैं। एयरपोर्ट पर मैनुअली बोर्डिंग पास की चेकइन की जा रही है। वहीं लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर इसका सबसे बुरा असर देखने को मिल रहा है।
भारत से लेकर अमेरिका तक प्राभावित
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट में आई दिक्कत के कारण अमेरिका के अलास्का में आपातकालीन सेवा 911 पूरी तरह ठप्प हो चुकी है। पूरे अमेरिका में तकनीकी चीजों में आ रही दिक्कत के कारण कई गैर आपातकालीन कॉल सेंटर काम नहीं कर रहे हैं। वहीं इसका असर भारत में दिल्ली एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला है। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर लिखा कि वैश्विक आईटी दिक्कतों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ सेवाएं बाधित हो गई हैं। किसी को परेशानी न हो, इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे संपर्क बनाए रखें।
