
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
प्रयागराज [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] स्पेशल टास्क फोर्स ने सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य दयाशंकर यादव को मऊआइमा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से नकदी, मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ से पता चला कि दयाशंकर यादव और अमिताभ मिश्रा मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का वादा कर अभ्यर्थियों से पहले दो-दो लाख रुपये लेकर ठगी करते थे। इन लोगों के द्वारा अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया जाता है कि प्रश्न पत्र में जिसका उत्तर उन्हें पूर्णतः आ रहा हो उसी को उत्तर पुस्तिका में लिखेंगे। जिन प्रश्नों का उत्तर न आता हो उसे खाली छोड़ दें। उन लोगों की परीक्षा कराने वाली एजेंसी से सेटिंग है। बाद में उत्तर पुस्तिका में एजेंसी के माध्यम से सही उत्तर लिखवाकर पास करा देगें। ऐसा झूठ कहकर वह लोग अभ्यर्थियों को झांसे मे लेकर पैसा ले लेते थे। इससे पहले रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर राम कैलाश पुत्र शंकर लाल पटेल निवासी सराय सुलतान पूरे मकदूम थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर कूटरचित नियुक्ति पत्र दिया गया था। जिसका मुकदमा लिखा गया था।