
प्रयागराज में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली | File Photo
मेरठ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बड़ा सट्टा कांड सामने आया है। आरोपी अमित जैन द्वारा आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा था। यह सट्टा अड्डा उसके घर से ही संचालित हो रहा था। मामले में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं।
SSP के आदेश पर 12 आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज
मेरठ पुलिस के अनुसार, SSP के निर्देश पर 12 आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। ये खाते SBI और HDFC बैंक में हैं। जांच में पाया गया कि इन खातों में अलग-अलग जगहों से भारी रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है, जो सीधे सट्टे से जुड़ी कमाई मानी जा रही है।
सट्टे की रकम को रियल एस्टेट में किया निवेश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अमित जैन ने IPL सट्टे से हुई काली कमाई को रियल एस्टेट में खपाया। उसने मवाना और आसपास के कई क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों का निर्माण कराया। इससे जुड़े दस्तावेजों और प्रॉपर्टी रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच की जा रही है।
राजनीतिक सांठगांठ की भी जांच
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सट्टा किंग अमित जैन के कुछ अघोषित हिस्सेदारों में राजनीतिक लोग भी शामिल हैं। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां इन राजनीतिक कनेक्शनों की भी जांच में जुटी हैं।
सट्टे का अड्डा डाकखाने वाली गली, मवाना में मिला
पुलिस छापेमारी के दौरान मवाना की डाकखाने वाली गली में स्थित अमित जैन के घर से सट्टे का पूरा अड्डा पकड़ा गया। यहां से सट्टा खेलने के लिए उपयोग होने वाली डायरी, कंप्यूटर, मोबाइल, और नकदी बरामद की गई है।
6 आरोपी फरार, 6 जेल में
पुलिस ने बताया कि इस केस में कुल 12 आरोपी हैं, जिनमें से 6 को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अमित जैन समेत 6 अभी भी फरार हैं। इन फरार आरोपियों की लुकआउट नोटिस जारी की गई है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।