
मेरठ मालगाड़ी हादसा,
मेरठ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। उत्तर प्रदेश के मेरठ और सहारनपुर में शुक्रवार को मालगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतरने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन घटनाओं में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है।
मेरठ में मालगाड़ी की बोगी बेपटरी
मेरठ के सिटी स्टेशन रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। यह हादसा सुबह करीब 9:10 बजे हुआ, जब यार्ड में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी की एक बोगी के दो चक्के पटरी से बाहर हो गए।
रेलवे अधिकारी और मुरादाबाद रेलवे पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत कार्य तुरंत शुरू किया गया और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, उत्कल और नौचंदी जैसी कई रेलगाड़ियां इस घटना के चलते देरी का शिकार हुईं।
सहारनपुर में अनाज से भरी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे
इस बीच, सहारनपुर में अनाज से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए। अंबाला डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनदीप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है।
रेलवे यातायात पर असर
मेरठ और सहारनपुर दोनों जगहों पर मालगाड़ियों के पटरी से उतरने के बावजूद प्रमुख रेल सेवाएं अधिक प्रभावित नहीं हुई हैं। बेपटरी हुए डिब्बों को फिर से ट्रैक पर लाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
रेल हादसों से निपटने की तैयारियां
रेलवे अधिकारियों ने इन हादसों को नियंत्रण में रखते हुए यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास किया है। सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम काम में जुटी है।