
मेरठ में CM योगी आदित्यनाथ
मेरठ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के कंकरखेड़ा में 148 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) अस्पताल का भूमि पूजन किया। इस 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल से लगभग 2.85 लाख बीमित कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े। इसके साथ गाजियाबाद में AIIMS सैटेलाइट सेंटर का भी ऐलान किया।
100 बेड का अस्पताल बनेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडाविया ने बताया कि ईएसआई अस्पताल बनने से कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधाओं में राहत मिलेगी और आम नागरिकों के लिए भी ओपीडी सेवा होगी। लोगों के लिए केवल 10 रुपये की पर्ची कटवाकर सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा।
गाजियाबाद में AIIMS सैटेलाइट सेंटर का भी ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद में AIIMS का सैटेलाइट सेंटर मेरठ समेत आसपास के जिलों के लिए लाभकारी साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद में एम्स का सैटलाइट सेंटर बनेगा। इसकी तैयारी की जा रही है। मेरठ समेत आसपास के जिलों को इसका लाभ मिलेगा। कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर 100 बेड के ईएसआई अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ देने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं का ब्योरा दिया
सीएम योगी ने मेरठ को स्पोर्ट्स इंडस्ट्री हब बनाने के उद्देश्य से मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण, अटल आवास योजना, आयुष्मान योजना, एक्सप्रेसवे, और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी योजनाओं का जिक्र किया।
पुलिस सुरक्षा और यातायात व्यवस्था
मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 8 एएसपी, 15 डीएसपी, और 30 इंस्पेक्टर समेत अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।