
BSP Scuffle File Photo
मेरठ[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता योगेन्द्र जाटव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा उन्हें मेरठ मंडल का सेक्टर इंचार्ज बनाए जाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। जाटव ने स्पष्ट किया है कि अब वे राजनीति में अपनी वापसी नहीं करेंगे।
इस निर्णय से बसपा हाईकमान में नाराजगी देखने को मिली। जिसके चलते पार्टी ने मुनकाद अली को वेस्ट यूपी और रूहेलखंड के चार मंडलों से हटा दिया है। अब मुनकाद अली को बुन्देलखंड के मंडल सेक्टर प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
योगेन्द्र जाटव को बसपा के द्वारा वापसी से पहले ही मेरठ मंडल का पद दिया गया था। जाटव की वापसी से इनकार करने के कारण बसपा हाईकमान ने मुनकाद अली से नाराजगी जताई है। मुनकाद अली के पास पहले मेरठ, सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद मंडलों का चार्ज था।