
दशहरी आम । फाइल फोटो।
लखनऊ, [TV 47 न्यूजनेटवर्क]। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश इस साल जापान और मलेशिया को 40 टन आम निर्यात करेगा। साथ ही यह 160 वर्ष के इतिहास में पहली बार है, जब लखनऊ का दशहरी आम अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है।
सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि देश में दशहरी आम का दाम 60 से 100 रुपये के बीच है, लेकिन अमेरिकी बाजार इसका दाम 900 रुपये किलोग्राम हो जाता है। यानी अगर हम शुल्क दर, माल ढुलाई और हवाई भाड़ा भी जोड़ लें तो एक किलोग्राम आम अमेरिका भेजने की लागत 250-300 रुपये तक बैठेगी। ऐसे में भी एक किसान को एक किलो आम पर 600 रुपये की बचत होगी।
आधिकारिक बयान के मुताबिक आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2024 की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान केवल 3.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में 58 लाख टन आम का उत्पादन करते हैं। देश के कुल आम उत्पादन में 25 से 30 फीसद योगदान केवल उत्तर प्रदेश का है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश के किसानों के लिए सहारनपुर, अमरोहा, लखनऊ और वाराणसी में चार ‘पैक हाउस’ बनाए हैं।
उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2024 में 120 किस्म के विशेष आम पेश किए गए। इस मौके पर आम से लैस एक ट्रक को हरी झंडी भी दिखाई गई। इस तीन दिवसीय (12-14 जुलाई) महोत्सव में आम खाने की प्रतियोगिता और प्रशिक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत कई राज्यों के आम के किसान पहुंचे हैं। अलग-अलग राज्यों के उद्यान प्रतिनिधि और आम की खेती करने वाले विशेषज्ञ भी शामिल हो रहे हैं।