
कोसी की बाढ़ में डूबा लखनऊ-दिल्ली हाईवे। फाइल फोटो।
रामपुर, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। कोसी नदी की बाढ़ का पानी लखनऊ दिल्ली हाईवे पर भी आ गया है। रोड पर एक फीट पानी बह रहा है। रात में इसके और बढ़ने का अनुमान है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन में सतर्क हो गया है।
रामपुर जनपद की सीमा पर मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज पार करते ही हाईवे पर पानी आ गया है। मुरादाबाद से रामपुर की ओर आने वाले रोड पर करीब एक फीट पानी बह रहा है, जबकि रामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाली रोड पर पानी कम है।
इस कारण अभी आवागमन जारी है, लेकिन रात में पानी और बढ़ने का अनुमान है। इस कारण हाइवे पर रात में किसी भी समय वाहनों का आवागमन बंद किया जा सकता है। सिविल लाइंस के धारा प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी रोड पर एक फीट पानी बह रहा है और आवागमन जारी है।