
Chilbila Pratapgarh News File Photo
प्रतापगढ़[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] चिलबिला रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। दोनों की लाश यार्ड के पास भोर में देखी गई। सुबह करीब 7:30 बजे इनकी पहचान हो पाई। युवक 28 वर्षीय राजेंद्र सरोज बड़ा गांव थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी बताया गया। लड़की 22 साल की ममता सरोज पिचुरा थाना सांगीपुर की थी।
रेलवे पुलिस ने दोनों की पहचान हो जाने के बाद परिवार वालों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है युवक सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए कहकर घर से निकला था। इसके बाद प्रेमिका के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।