
फाइल फोटो।
कानपुर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। काकादेव कोचिंग मंडी में लव जिहाद के आरोपित जीव विज्ञान के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित शिक्षक को जैसे ही जानकारी मिली कि कोचिंग संचालक ने उसके खिलाफ तहरीर दी है, वह झगड़ने पहुंच गया।
हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। आरोपित शिक्षक के खिलाफ कोचिंग संचालक की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है। उसे शांतिभंग की आशंका में जेल भेजा गया है। आरोपित शिक्षक मूलरूप से प्रतापगढ़ के मकनदरुगंज थाना क्षेत्र के बाबा गंज का रहने वाला है।
आइएंडआइ कोचिंग सेंटर के संचालक आशीष श्रीवास्तव शनिवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले उनकी कोचिंग में एक लिफाफा पहुंचा, जिसमें एक पेन ड्राइव था। जब उन्होंने पेन ड्राइव को खोला तो उसमें एक वीडियो निकला, जिसमें उनकी कोचिंग में पढ़ाने वाले जीव विज्ञान के शिक्षक साहिल सिद्धीकी काफी देर तक बाथरूम में बंद दिखाई पड़ रहे हैं।
यही नहीं बाथरूम से बाहर आने के बाद भी शिक्षक ने छात्रा के साथ आपत्तिजनक हरकतें की। यह देखने के बाद जब उन्हाेंने शिक्षक से बात की तो वह झगड़े पर उतारू हो गया। आरोप है कि साहिल सिद्धीकी कोचिंग की अन्य हिंदू छात्राओं को भी प्रेमजाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। शनिवार देर रात कोचिंग संचालक की तहरीर पर काकादेव में महिला के अपमान की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
रविवार को मीडिया में प्रकाशित खबरों को पढ़ते ही आरोपित शिक्षक कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव से झगड़ा करने पहुंच गया। काकादेव में नीरक्षीर चौराहे के पास दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
इधर पुलिस को सूचना तो चौकी प्रभारी पांडु नगर राहुल शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, मगर साहिल सिद्धीकी मारपीट पर आमादा हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले में हर एंगल पर जांच की जा रही है।