
फाइल फोटो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। नोएडा पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल बांग्लादेश भेजने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले इस गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरोह का सदस्य कमल मांझी, जो पश्चिम बंगाल का निवासी है, पुलिस की गिरफ्त में आया है। कमल से 15 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में कई वारदातों में शामिल
पुलिस पूछताछ में कमल मांझी ने स्वीकार किया है कि उसने पैराडाइज कॉलोनी में हाल ही में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा वह दिल्ली-एनसीआर में भी लूट और चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है। यह गिरोह चोरी किए गए मोबाइल्स को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजता था, जहां इन मोबाइल्स का इस्तेमाल साइबर अपराधों में किया जाता था।
भारतीयों का डाटा हो रहा है लीक
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को यह भी पता चला है कि बांग्लादेश भेजे गए मोबाइल से भारतीय नागरिकों का डाटा लीक हो रहा था। यह डाटा साइबर ठगों द्वारा लोगों के बैंक अकाउंट्स को खाली करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। यह गिरोह चोरी किए गए मोबाइल्स में पिन जनरेट करके खातों से रुपये निकाल लेता था।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार, पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और गिरोह की गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। यह गिरोह काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और लूटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था।