
आईएएस डा हरिओम और साहित्यकार राजेश कुमार। फाइल फोटो।
लखनऊ [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। लखनऊ स्थित एक स्टूडियो में वरिष्ठ आईएएस अफसर व प्रसिद्ध गजल गायक डा. हरिओम ने राजेश कुमार की रचना बिटिया तुलसी धूप के 20 दोहों को लयबद्ध किया है। खासबात यह है कि डा. हरिओम ने इस एलबम में स्वर के साथ इसको संगीतबद्ध भी किया है।
साहित्यकार राजेश कुमार ने बताया कि दोहों को लयबद्ध किया जा चुका है, अब इसको फिल्माया जाएगा। इसके बाद यह एल्बम आम लोगों के लिए सुलभ होगा। स्टूडियो में मौजूद आईएएस डा. अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह के निधन के बाद गजल गायकी में डा हरिओम का खास मकाम है। उनकी आवाज में एक जादू और आकर्षण है, जो खुद-ब-खुद लोगों के दिलों में प्रवेश कर जाता है। बता दें कि आईएएस अधिकारी डा हरिओम 1997 बैच के आईएएस अफसर है। प्रसाशिनक सेवा में आने के पूर्व वह सिंगर बनने का सपना था। अब उन्होंने इस सपने को उन्होंने शौक बना लिया। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं।
साहित्यकार राजेश कुमार ने बताया कि उनके दोहों को प्रसिद्ध गजल गायक स्वर्गीय जगजीत सिंह गाने वाले थे। म्यूजिक बन चुका था। उस दौरान जगजीत सिंह की तबियत बिगड़ गई। हालांकि, उन्होंने राजेश कुमार को यह आश्वासन दिया था कि सेहत में सुधार आते ही इसे गाया जाएगा, लेकिन यह दुर्भाग्य था कि उनकी तबियत ही ठीक नहीं हुई और वो दुनिया छोड़ गये।
उन्होंने बताया कि बिटिया तुलसी धूप है रचना में कुल करीब 700 दोहे हैं। इसमें करीब 20 दोहों को लयबद्ध किया गया है। राजेश कुमार ने यह विश्वास दिलाया कि डा. हरिओम के संगीत और स्वर से सजे इस एल्बम से सुधी श्रोताओं को अद्भुत आनंद आएगा। इसके पूर्व राजेश कुमार के गीतों को सुरेस वाडेगर, सुनील चौहान, जसविंदर निरूला, विनोद राठौर, पामेला जैन, रेखा राव, विपिन सचदेवा, दुष्यंत कुमार और मेनका मिश्रा अपनी आवाज दे चुके हैं।