
फाइल फोटो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट के लिगेसी प्रोजेक्ट्स में अटकी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए लाई गई लिगेसी प्रोजेक्ट्स पॉलिसी से अब तक 30,477 फ्लैट खरीदारों को अपने फ्लैट्स का मालिकाना हक मिला है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्डर विभाग ने हाल ही में बोर्ड के समक्ष ताजा रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें बताया गया कि अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के आधार पर बनाई गई इस नीति से 73 बिल्डर परियोजनाओं का काम अब गति पकड़ चुका है।
62912 फ्लैट्स में से 30477 की रजिस्ट्री पूरी
ग्रेटर नोएडा के कुल 98 प्रोजेक्ट्स में से 73 परियोजनाओं के लिए 25% धनराशि जमा कराई गई, जिससे प्राधिकरण को 547 करोड़ रुपये का बकाया प्राप्त हुआ। इन परियोजनाओं में 62912 फ्लैट्स हैं, जिनमें से 38661 के लिए कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र जारी किया गया है। फरवरी से अब तक 8106 फ्लैट्स की रजिस्ट्री पूरी हुई है। शेष 8000 फ्लैट्स की रजिस्ट्री मार्च 2025 तक पूरी करने का लक्ष्य है।
बिल्डर्स को विशेष अनुमति भी प्रदान
जो बिल्डर्स 60 दिनों के बाद धनराशि जमा कर पाए हैं, उन्हें भी बोर्ड ने परियोजना पूरी करने की अनुमति दी है। इससे रियल एस्टेट क्षेत्र में देरी से प्रभावित हो रहे खरीदारों को जल्द ही अपने आशियाने का हक मिलने की उम्मीद है।