
प्रयागराज में सीआरओ दफ्तर के बाहर हंगामा।
प्रयागराज [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य राजस्व अधिकारी ( सीआरओ) के कार्यालय में तैनात पेशकार सुशील कुमार बिंद की मंगलवार दोपहर अधिवक्ताओं ने पिटाई कर दी। सीआरओ के सामने हुई इस घटना के बाद कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। सभी कार्यालय बंद कर दिए गए। अधिकारी भी कर्मचारियों के साथ उतर आए हैं। मुकदमा दर्ज कराकर आरोपित अधिवक्ताओं का पंजीकरण रद करने की माँग पर अड़े हैं।