
फाइल फोटो।
प्रयागराज, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ] । Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को पूरा कराने में तेज बारिश बड़ी बाधा बनी हुई है। मेला प्रशासन का पूरा जोर इस बात है कि भीड़ को डायवर्ट करके उस पर नियत्रंण कैसे पाया जाए।
इस कड़ी में महाकुंभ मेला के दौरान काली मार्ग और त्रिवेणी मार्ग के बीच नए रैंप की योजना बनाई गई है। इस नए रैंप के निर्माण से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर भीड़ आमने-सामने नहीं आ सकेगी। नया रैंप आवागमन को सुगम होगा। इसके निर्माण के लिए सरकार की शीर्ष समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। इसमें इस बार 15 परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा जाएगा। इस पर करीब 100 करोड़ का खर्च होने का अनुमान है।
महाकुंभ 2025 के लिए सरकार की शीर्ष समिति की बैठक जल्द होने वाली है। अफसरों ने इस बैठक का प्रस्ताव भेजा है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन होना है। इस बैठक में मेला प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन के साथ बाढ़ प्रखंड, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग की 15 से अधिक परियोजनाओं के लिए अब तक 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है।
हालांकि, बैठक की तारीख आने तक और प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। इस बाबत कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि शीर्ष समिति की बैठक जल्द ही होने वाली है। इसमें तमाम परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव भेजे जाने हैं। यह महाकुम्भ से जुड़े काम है। काली-त्रिवेणी बांध के बीच नया रैंप भी प्रस्तावित है।
कुंभनगरी में आज से दो अधिकारी
महाकुंभ 2025 की तैयारियों को गति देने के लिए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात दो दिनों के दौरे पर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वे भारद्वाज कॉरिडोर, आईईटारटी आरओबी, अलोपीबाग फ्लाईओवर के साथ ही बिजली विभाग की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
शुक्रवार को वे सबह 10:30 बजे से 12:30 बजे के बीच मंडलायुक्त, मेलाधिकारी, डीएम, लोक निर्माण विभाग, पीडीए, सिंचाई और अन्य विभागों के साथ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे के बीच नगर आयुक्त और नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों के साथ सीएम अर्बन फैलोज योजना की समीक्षा करेंगे।